31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि शेखर हत्याकांड रंजीत पाठक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

14 अगस्त की रात प्रॉपर्टी डीलर रविशेखर उर्फ बौआ झा की हुई थी गिरफ्तारी त्नपुलिस ने बेगूसराय के फुलवरिया निवासी रंजीत पाठक को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, पूर्णिया 14 अगस्त की रात रामबाग कबीर मठ निवासी जमीन खरीद-बिक्री कारोबारी मोहन झा के पुत्र रवि शेखर उर्फ बौआ झा की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस को […]

14 अगस्त की रात प्रॉपर्टी डीलर रविशेखर उर्फ बौआ झा की हुई थी गिरफ्तारी

त्नपुलिस ने बेगूसराय के फुलवरिया निवासी रंजीत पाठक को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, पूर्णिया
14 अगस्त की रात रामबाग कबीर मठ निवासी जमीन खरीद-बिक्री कारोबारी मोहन झा के पुत्र रवि शेखर उर्फ बौआ झा की हत्या मामले में मंगलवार को पुलिस को अहम सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बेगूसराय के फुलवरिया निवासी रंजीत पाठक को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
रंजीत से पुलिस की पूछताछ जारी है और इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस भूमि विवाद के अलावा अन्य कई कारणों पर भी अनुसंधान कर रही है.
.. पाठक ने मुङो मरवा दिया
अब तक के पुलिस अनुसंधान में स्पष्ट हुआ है कि जमीन विवाद में ही रवि शेखर की हत्या हुई है. प्रभात खबर ने हत्या के बाद ही इस बात का खुलासा किया था कि कसबा रोड में स्थित चार करोड़ की जमीन को लेकर बेगूसराय के एक जमीन कारोबारी से रवि शेखर की अदावत चल रही थी. यह खुलासा पूरी तरह से सच निकला और बेगूसराय का वह शख्स रंजीत पाठक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल सोमवार को पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में मृतक की पत्नी काजल ने स्पष्ट रूप से कहा कि रवि शेखर ने मरने से पहले कहा था कि ‘.. पठकवा हमको मरवा दिया’. गौरतलब है कि रंजीत पाठक का रवि शेखर के घर आना-जाना था और वह रवि शेखर के दिनचर्या से लेकर घर की अवस्थिति से भलीभांति परिचित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें