अररिया:जिले में होने वाला पैक्स चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. आठ प्रखंडों में होने वाले 55 पैक्सों के लिए लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पलासी प्रखंड में सबसे अधिक 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. जबकि कुर्साकांटा प्रखंड […]
अररिया:जिले में होने वाला पैक्स चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. आठ प्रखंडों में होने वाले 55 पैक्सों के लिए लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले. इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पलासी प्रखंड में सबसे अधिक 65 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.
जबकि कुर्साकांटा प्रखंड में सबसे कम 54.39 प्रतिशत वोटिंग की जानकारी दी गयी है. वहीं बताया जाता है कि जहां डीएम हिमांशु शर्मा चुनाव प्रक्रिया की पल पल की खबर लेते रहे. वहीं सदर एसडीओ व एसडीपीओ मो कासिम भी मतदान के दौरान क्षेत्र भ्रमण करते रहे.
पैक्स चुनाव के दौरान हालांकि जिला नियंत्रण कक्ष भी दिन में काम करता दिखा. लगभग आधा दर्जन सीडीपीओ भी तैनात दिखी.
पर नियंत्रण कक्ष में मतदान शुरू होने व प्रतिशत आदि को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. पूछने पर बताया गया कि कहीं से कोई फोन नहीं आया है. पर एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि कहीं से किसी प्रकार की घटना या विलंब आदि की सूचना नहीं मिली है. मतदान शांतिपूर्ण रहा.
जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के हवाले से उन्होंने बताया कि जिले में कुल 59.86 प्रतिशत मतदान हुआ. अररिया में 60.14, जोकीहाट में 54.60 व पलासी में 65 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि फारबिसगंज में 58, नरपतगंज में 59.77, रानीगंज में 64 व कुर्साकांटा में 54.39 प्रतिशत वोटिंग हुई.