31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक की मनमानी के खिलाफ छात्रों का हंगामा

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसमतिया के प्रधानाध्यापक द्वारा साइकिल राशि में अवैध उगाही का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. साइकिल राशि में एक सौ रुपये अवैध उगाही व वर्ष 14 का छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि गबन को लेकर सोमवार को दर्जनों […]

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बसमतिया के प्रधानाध्यापक द्वारा साइकिल राशि में अवैध उगाही का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

साइकिल राशि में एक सौ रुपये अवैध उगाही व वर्ष 14 का छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि गबन को लेकर सोमवार को दर्जनों की संख्या में छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ विद्यालय परिसर में ही घंटों हंगामा करते हुए मुख्य गेट पर बैठ कर नारेबाजी की.

हालांकि घंटों हंगामा के बाद ग्रामीणों व शिक्षकों द्वारा छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया छात्रों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक उमाशंकर भारती द्वारा वर्ष 15 का नवम कक्षा में मिलने वाली साइकिल राशि में 2400 ही दिया गया है. 100 रुपये सरकारी व विभागीय खर्च के नाम पर कटौती की गयी तो व वर्ष 14 का छात्रवृत्ति राशि का उठाव कर एक वर्ष के बाद भी वितरण नहीं किया गया व राशि का गबन कर लिया गया व छात्रों को जमीन पर ही बैठाया जाता है.

हालांकि अवैध उगाही मामले को लेकर पूर्व में छात्रों ने डीइओ व बीडीओ को लिखित आवेदन दिया गया पर एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होने से छात्रों का आक्रोश चरम पर बढ़ता ही जा रहा है. हंगामा कर रहे छात्रों में सुनील कुमार, इम्तियाज, सोनी कुमारी, राम स्वर्णकार, पिंकी कुमारी, भूपेश साह सहित ने मामले की जांच करते हुए दोषी प्रधानाध्यापक का निलंबन की मांग पर अड़े थे.

वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए बीइओ नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि साइकिल राशि में 100 रुपये अवैध उगाही मामले का छात्रों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसका जांच पड़ताल किया जा रहा है.

वहीं वर्ष 14 का छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं करना गंभीर मामला है. सभी मामले की जांच की जा रही है. दोषी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें