दुकान में दशहरा व बकरीद को लेकर कई बने हुए कपड़े थे
अररिया: शहर के भी मार्केट में एक टेलरिंग हाउस में आग लगने जाने से लाखों का कपड़ा, सिलाई मशीन सहित अन्य कीमती सामान जल गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही अगिA शमन दस्ता व नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पर तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो चुका था.
आग कैसे लगी इस पर लोग एक मत नहीं हैं. पीड़ित बांबे टेलरिंग हाउस के मालिक महमूद आलम ने बताया कि दशहरा व बकरीद को लेकर दुकान में कई बने हुए कपड़े थे. देर रात तक कारीगरों ने ग्राहकों के कपड़े की सिलाई की. इसके बाद दुकान बंद कर सभी लोग घर चले गये. अहले सुबह आग लगने की सूचना मिली. जब तक मैं दुकान दुकान पहुंचा, सब कुछ जल गया था. अगलगी में लगभग पांच लाख रुपये के सामान की क्षति होने का अनुमान लोगों द्वारा लगाया जा रहा है. बगल के दुकानदारों व आम लोग का कहना था कि यह तो संयोग है की आग की लपटों ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर जमा लोग आग लगने के बारे में अलग-अलग अनुमान लगा रहे थे. कोई बिजली के शॉर्ट सर्किट, कोई कछुआ अगरबत्ती, तो कोई काम के दौरान आयरन में डाली गयी आग से घटना होने की बात कह रहा था.