डीपीओ एमडीएम सुभाष कुमार गुप्ता ने डीइओ अररिया को पत्र संख्या 294, 14 जुलाई में कहा है कि अररिया व कुर्साकांटा प्रखंड के विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बुधेश्वरी पूर्णत: बंद पाया गया. विद्यालय के स्थल निरीक्षण से प्रतीत हुआ कि उक्त विद्यालय लगातार कई दिनों से बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में न तो कोई शिक्षक आते हैं और न ही एमडीएम का संचालन किया जाता है.
उन्होंने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि पूर्व में एमडीएम संचालन व मासिक प्रतिवेदन नहीं देने के कारण उक्त प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, जो अभी भी अप्राप्त है. बीइओ अररिया द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक लापरवाह हैं व विद्यालय से अक्सर फरार रहते हैं. डीपीओ ने डीइओ से कहा है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय नहीं खोलना व एमडीएम का संचालन नहीं करना एक गंभीर मामला है, इसलिए उन्हें निलंबित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई की जाय.