31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की अनुशंसा

अररिया: डीपीओ एमडीएम ने अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुधेश्वरी के प्रधानाध्यापक तारिक अनवर को निलंबित करने व कठोर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा डीइओ अररिया से की है. प्रधानाध्यापक पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, विभागीय निर्देश की अवहेलना करने, बिना कार्य के वेतन लेने, सरकार की महत्वाकांक्षी एमडीएम योजना को जानबूझ […]

अररिया: डीपीओ एमडीएम ने अररिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुधेश्वरी के प्रधानाध्यापक तारिक अनवर को निलंबित करने व कठोर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा डीइओ अररिया से की है. प्रधानाध्यापक पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, विभागीय निर्देश की अवहेलना करने, बिना कार्य के वेतन लेने, सरकार की महत्वाकांक्षी एमडीएम योजना को जानबूझ कर बंद करने व शिक्षा के अधिकार का हनन करने का आरोप है.

डीपीओ एमडीएम सुभाष कुमार गुप्ता ने डीइओ अररिया को पत्र संख्या 294, 14 जुलाई में कहा है कि अररिया व कुर्साकांटा प्रखंड के विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बुधेश्वरी पूर्णत: बंद पाया गया. विद्यालय के स्थल निरीक्षण से प्रतीत हुआ कि उक्त विद्यालय लगातार कई दिनों से बंद है. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में न तो कोई शिक्षक आते हैं और न ही एमडीएम का संचालन किया जाता है.

उन्होंने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि पूर्व में एमडीएम संचालन व मासिक प्रतिवेदन नहीं देने के कारण उक्त प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, जो अभी भी अप्राप्त है. बीइओ अररिया द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक लापरवाह हैं व विद्यालय से अक्सर फरार रहते हैं. डीपीओ ने डीइओ से कहा है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय नहीं खोलना व एमडीएम का संचालन नहीं करना एक गंभीर मामला है, इसलिए उन्हें निलंबित करते हुए कठोर अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई की जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें