फोटो:5-मैजिक पर लदा जब्त देशी शराब प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के जुम्मन चौक के समीप अवैध रूप से देसी शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान एक मैजिक बीआर 11 एस-6879 पर लदा 117 कार्टून यानी 400 एमएल का 4375 बोतल देसी शराब जब्त किया गया. छापेमारी अभियान में टाइगर मोबाइल जवान सहित अन्य शामिल थे. बताया जाता है कि जब्त शराब सिमरबनी, साहेबगंज, परवाहा ग्रामीण क्षेत्र के अंदर शराब बेचने वाले लाइसेंसी दुकानदार संजय कुमार साह का था, जो ग्रामीण क्षेत्र में न बेच कर शहरी क्षेत्र में बेचने के लिए लाया गया था. इधर सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग अररिया से अनि दिलीप राम ने फारबिसगंज पहुंच कर घटना की जानकारी ली, जबकि शहरी क्षेत्र के देसी शराब के लाइसेंसधारी कृष्ण देव भगत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करायी. जब्त शराब को स्थानीय पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए अररिया जिला के उत्पाद अधिकारियों को सौंप दिया है. कहते हैं उत्पाद पदाधिकारी उत्पाद विभाग अररिया के अनि दिलीप राम ने बताया कि जब्त की गयी देसी शराब वैध है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लाइसेंसधारी के नाम पर उठाव किया गया शराब शहरी क्षेत्र में क्यों लाया गया यह जांच का विषय है. मामले की जांच के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लाइसेंस धारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर इसकी जानकारी ली जायेगी. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस धारी दुकानदार के विरुद्ध जुर्माना किया जायेगा.
BREAKING NEWS
फारबिसगंज पुलिस ने जब्त किया 117 कार्टून देसी शराब
फोटो:5-मैजिक पर लदा जब्त देशी शराब प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के जुम्मन चौक के समीप अवैध रूप से देसी शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान एक मैजिक बीआर 11 एस-6879 पर लदा 117 कार्टून यानी 400 एमएल का 4375 बोतल देसी शराब जब्त किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement