23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव

जिलाधिकारी से विशेष शक्ति का प्रयोग कर कर्मियों का वेतन दिलाने की मांग की फारबिसगंज: पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित फारबिसगंज नप कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यालय आये कार्यपालक पदाधिकारी विधान चंद्र यादव, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान को नप के कार्यालय परिसर में नहीं जाने दिया. इस क्रम […]

जिलाधिकारी से विशेष शक्ति का प्रयोग कर कर्मियों का वेतन दिलाने की मांग की

फारबिसगंज: पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित फारबिसगंज नप कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यालय आये कार्यपालक पदाधिकारी विधान चंद्र यादव, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान को नप के कार्यालय परिसर में नहीं जाने दिया. इस क्रम में नप कर्मियों ने घेराव कर प्रदर्शन किया. नप कर्मियों का कहना था कि उनलोगों को पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है. सामने दुर्गा पूजा व बकरीद है. लेकिन वेतन नहीं मिलने से वे आर्थिक रूप से परेशान हैं. ऐसे में भूखे पेट काम कैसे करेंगे व कैसे मनायेंगे त्योहार मनायेंगे.

इसी के विरोध में आज पदाधिकारियों को कार्यालय में नहीं जाने दिया है. स्वयं कर्मचारी गण भी अपना उपस्थिति बना कर कार्य से अलग हैं. यदि 24 घंटे के अंदर कोई निदान नहीं हुआ, तो कर्मचारी आगे की रणनीति बनायेंगे. विरोध के कारण कार्यपालक पदाधिकारी विधान चंद यादव सहित मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान नप कार्यालय के बाहर ही कुरसी पर बैठ लंबे इंतजार के कारण बैरंग वापस जाने को बाध्य हो गये. इस अवसर पर नप कर्मचारी संघ सचिव सूरज कुमार सोनू, अध्यक्ष अमर नाथ झा, कृष्णा नंद मंडल, मुकेश पांडेय, चंद्रा नाथ चंदन, गजेंद्र सिंह, श्याम जायसवाल, योगानंद मंडल, गुलाम मुस्तफा, शिवशंकर तिवारी, विनय कुमार सिन्हा, संजय जायसवाल, गणोश राय, कुंदन सिंह, तारिक अनवर, सुरेश पासवान, गीता देवी, चंपा देवी, तेतरी देवी, मो इस्लाम, कन्हैया गुप्ता आदि मौजूद थे. मौके पर सूरज कुमार सोनू ने कहा कि पांच महीना होने जा रहा है. नप के स्थायी संविदा पर बहाल, दैनिक कर्मियों सहित सेवा निवृत्त कर्मियों को वेतन नहीं मिला है. आगे दुर्गा पूजा व बकरीद है. डीएम विशेष शक्ति का प्रयोग कर कर्मियों का वेतन भुगतान दिलाएं, अन्यथा कर्मी आगे अपनी रणनीति बनायेंगे.

बोले कार्यपालक पदाधिकारी

नप के कार्यपालक पदाधिकारी विधान चंद यादव ने कहा कि जब वे सोमवार को नप कार्यालय आये, तो पांच महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नप कर्मियों ने कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया व बाहर ही बैठा दिया. पर वे क्या कर सकते हैं. नप कर्मियों की पीड़ा को वे समझ रहे हैं, पर वे वेतन नहीं दे सकते हैं. उन्हें वित्तीय शक्ति नहीं दी गयी है. इस संदर्भ में नगर विकास, डीएम व सरकार को लिखा गया है. नप कर्मियों की मांगों को उन्होंने जायजा बताया तथा कहा कि सरकार वित्तीय शक्ति दे तभी वे कुछ कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें