जोगबनी : शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर माइती नेपाल के कार्यकर्ताओं ने जोगबनी स्टेशन रोड में दलालों के साथ जा रही दो युवती का पकड़ा. उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ दलाल पांच युवतियों को लेकर भारत जा रहे हैं. माइती नेपाल के धड़-पकड़ अभियान में जहां ये दो युवतियों पकड़ में आयी जबकि दोनों दलाल तथा तीन युवतियां भागने में सफल रही.
पकड़ी गयी युवतियों में 19 वर्षीय सुनीता तमांग पिता प्रकाश तमांग धरान- 6 तथा दिल कुमारी भगत उम्र 24 वर्ष पिता बल बहादुर भगत रामेछाप की रहनेवाली है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया कि वे जोगबनी घूमने के लिए आयी थीं. लेकिन उनलोगों के पास से मिले कपड़े से भरे बैग कुछ और ही कहानी बयां कर रही थी. ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही इस इलाके की मशहूर दलाल मोटी उर्फ शांता लिंबू की गिरफ्तारी नेपाल पुलिस द्वारा की गयी थी.
जिसके बाद नेपाल पुलिस तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने राहत की सांस ली थी. लेकिन शुक्रवार की यह घटना फिर कई सवाल खड़े कर रही है. फिलहाल पकड़ी गयी दोनों युवतियों को माइती नेपाल के कार्यालय विराटनगर में ले जाकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद दोनों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.