सिकटी : डीडीसी अरशद अजीज द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में बहने वाली नुना नदी के गाइड बांध में हो रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया. लेकिन कार्य की धीमी गति देख कर पड़रिया पंचायत के मुखिया पति इसहाक अहमद पर वे बिफर पड़े. उन्होंने कहा यदि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा नहीं होता है तो उन्हें राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसकी हिदायत लेखापाल व बीडीओ डॉ चंदन कुमार को दी.
शुक्रवार को डीडीसी अरशद अजीज प्रखंड मुख्यालय सिकटी पहुंच कर बीडीओ व मनरेगा के लेखापाल रवींद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों के साथ पड़रिया पंचायत में नुना नदी के किनारे चार जगहों पर खुर्शीद मुखिया के घर के निकट, घोड़ा चौक, बांसबाड़ी व सिंघिया गांव के पास हो रहे बांध में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति की समीक्षा की. कार्य से असंतुष्ट डीडीसी द्वारा मुखिया पति को फटकार लगायी. वहीं 16 जुलाई तक कार्य पूरा करने की चेतावनी दी अन्यथा सरकारी राशि गबन के मामले में प्राथमिकी को भी बात कही.
इन चार बांधों के मरम्मती कार्य पर लगभग 67 लाख खर्च किया जाना है. परंतु अभी तक 20 से 25 प्रतिशत काम भी नहीं हो पाया है. इस काम लिए बीडीओ डॉ चंदन कुमार चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि बांध मरम्मती कार्य मॉनीटरिंग प्रतिदिन होनी चाहिए व अद्यतन समीक्षा रिपोर्ट प्रतिदिन उनके पास भेजें. मौके पर ग्रामीण व पंसस सहित अन्य लोग उपस्थित थे.