फोटो:-2-टोपी व इत्र की खरीदारी करते लोगफोटो:-3-सेबई की खरीदारी करते लोग फोटो:-4-कपड़ों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, अररियाखुशियों का त्योहार ईद ज्यों-ज्यों नजदीकी आ रहा है, खरीदारों का हुजूम सेवई, टोपी, इत्र व कपड़ों की दुकानों पर उमड़ने लगी है. शहर के चांदनी चौक से दक्षिण सदर अस्पताल के समीप तक सड़क किनारे इन समानों की दुकानें सजी है. ब्रांडेड कपड़ा की दुकानों हो या फुटपाथ पर लगी कपड़ों की दुकान, सभी जगह खरीदारों की अच्छी तादाद देखी जा रही है. अपने अब्बा-अम्मी के साथ खरीदारी करने बाजार पहुंचने वाले बच्चों की चेहरे पर ईद का उत्साह देखा जा रहा है. बच्चे अपने लिये कपड़े पसंद करते, फिर अम्मी अब्बा से इसकी खरीदारी के लिए जिद करते नजर आते हैं. बालपन की जिद के आगे परिजनों की एक नहीं चलती. अभिभावक अपनी पॉकेट की परवाह किये बगैर बच्चों के जिद के आगे बेबस नजर आते हैं. बाजार में दुकानों पर रंग-बिरंगी टोपियां भी सजी है. 20 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की टोपी उपलब्ध है. इत्र बेच रहे बुजुर्ग मो राजा ने बताया कि इत्र के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. 20 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के इत्र को लोग खरीद रहे हैं. व्यवसायी ईद के मौके पर अच्छी बिकवाली की उम्मीद जताते हैं. सेवई सहित फल व ड्राइ फूड की दुकानों पर भी खरीदारों का जमावड़ा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. बहरहाल रमजान के पाक महीने में जैसे-जैसे ईद का त्योहार नजदीक आ रहा है. इसकी तैयारी भी जोर पकड़ती जा रही है.
BREAKING NEWS
ईद की खरीदारी को ले शहर गुलजार
फोटो:-2-टोपी व इत्र की खरीदारी करते लोगफोटो:-3-सेबई की खरीदारी करते लोग फोटो:-4-कपड़ों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, अररियाखुशियों का त्योहार ईद ज्यों-ज्यों नजदीकी आ रहा है, खरीदारों का हुजूम सेवई, टोपी, इत्र व कपड़ों की दुकानों पर उमड़ने लगी है. शहर के चांदनी चौक से दक्षिण सदर अस्पताल के समीप तक सड़क किनारे इन समानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement