प्रतिनिधि, भरगामा मध्य विद्यालय बीरनगर के प्रधानाध्यापक के साथ बुधवार को सचिव पति ने मारपीट की़ इसको लेकर एचएम अब्दुर्रसीद न भरगामा थाना में सचिव पति के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति उनके साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं़ इसको लेकर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया था़ बीइओ ने मंगलवार को मामले की जांच की व रसोइया से पूछताछ की. बीइओ के जाने के बाद सचिव पति ने रसोइया के साथ गाली गलौज की व धमकी भी दी़ इसके विरोध में रसोइया ने बुधवार को एमडीएम का खाना नहीं बनाया़ इसकी लिखित जानकारी उसने भरगामा थाना को भी दी है. बुधवार को सचिव पति ने विद्यालय पहुंच एमडीएम बंद होने की लिखित जानकारी देने की मांग की़ एचएम ने रसोइया से बात कर जानकारी देने की बात कही़ इतना सुनते ही सचिव पति राहिल अनवर आक्रोशित हो गये व उनका गला दबाने लगे. इससे उनके गला पर गंभीर जख्म का निशान बन गया. शिक्षकों के बीच बचाव के बाद राहिल ने एचएम का गला छोड़ा़ एचएम ने बताया कि उन्होंने सचिव पति व ससुर के द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को आवेदन दिया था़ इसके आलोक में डीपीओ स्थापना ने बीइओ भरगामा को शिक्षा समिति के खाता संचालन का आदेश दिया था़ इसी आलोक में बीइओ ने विद्यालय की जांच की़ भरगामा पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है़
BREAKING NEWS
विशिस सचिव के पति ने प्रधानाध्यापक को पीटा
प्रतिनिधि, भरगामा मध्य विद्यालय बीरनगर के प्रधानाध्यापक के साथ बुधवार को सचिव पति ने मारपीट की़ इसको लेकर एचएम अब्दुर्रसीद न भरगामा थाना में सचिव पति के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के पति उनके साथ दुर्व्यवहार करते रहे हैं़ इसको लेकर उन्होंने जिला शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement