अररिया: हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में फर्जी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षकों के इस्तीफा देने का क्रम जारी है. इसी दौरान जोकीहाट प्रखंड के चकई पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चकई कुर्मी टोला की पंचायत शिक्षिका राखी कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
उक्त आशय की जानकारी डीइओ कार्यालय से दी गयी है. डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में अपील के बाद स्वेच्छा से 14 शिक्षक-शिक्षिका ने इस्तीफा दिया है. पूर्व में विभिन्न नियोजन इकाई से नियोजित 13 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचने के लिए फर्जी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक स्वेच्छा से नौ जुलाई तक इस्तीफा दे सकते हैं. इसके बाद ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.