अररिया : कार्रवाई से बचने के लिए जिले के दो और शिक्षकों ने शुक्रवार को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. इससे पूर्व 11 शिक्षकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को जिन शिक्षकों ने नौकरी से इस्तीफा दिया है उनमें अररिया प्रखंड के किस्तम खवासपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पुरैनी की शिक्षिका नीतू कुमारी व नरपतगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मदारगंज के नसीम अहमद शामिल हैं.
हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने यह निर्देश जारी किया है कि नियोजित व नियमित फर्जी शिक्षक यदि नौ जुलाई तक स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दे देते हैं तो उन्हें कार्रवाई से मुक्त रखा जायेगा. हाइकोर्ट के आदेश व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश का पालन करते हुए फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक अपने मद से इस्तीफा दे रहे हैं.