फोटो: 16- दुर्घटनाग्रस्त वाहन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी प्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज-अररिया एनएच 327 ई में हांसा गोस्वामी टोला के समीप सोमवार की रात्रि सड़क पर पूर्व से खड़ी ट्रेलर में एक ट्रक की टक्कर हो गयी. इस घटना में जहां ट्रेलर पर लदा हुआ आरसीसी पाइप सड़क पर बिखर गया. वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि घटना के बाद संबंधित वाहन चालक मौके से फरार हो गये. वहीं सूचना पर रानीगंज पुलिस एसआइ डीपी यादव सदल-बल मौके पर पहुंचे . स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने ट्रेलर सहित दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. संबंधित वाहनों की सुरक्षा के लिए मौके पर पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत नहीं होने की बात स्थानीय लोगों ने कही. बताया जाता है कि फारबिसगंज से ट्रेलर पर आरसीसी पाइप लाद कर रानीगंज की ओर ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में उक्त स्थान पर ट्रेलर में खराबी आने के कारण संबंधित चालक सड़क पर ही पाइप लदा ट्रेलर खड़ी कर ट्रैक्टर इंजन लेकर चले गये थे. मध्य रात्रि अररिया की ओर से आ रही गिट्टी लदा ट्रक संख्या बीआर 50 जी 0236 की टक्कर ट्रेलर से हो गयी. मालूम हो कि संबंधित घटना स्थल वर्षों से सड़क दुर्घटना को लेकर चिह्नित है. हमेशा उक्त स्थान व इसके आसपास दुर्घटना होती रहती है. वर्षों से कई लोगों की मौत इस जगह पर सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. सोमवार को भी बीच सड़क पर खड़ी ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन चालक बाल-बाल बच गये. लेकिन मध्य रात्रि ट्रक की टक्कर हो ही गयी.
BREAKING NEWS
फाईल 18, अररिया की खबरें.-ट्रैक्टर के ट्रेलर व ट्रक में हुई टक्कर -घटना में बाल-बाल बचे वाहन चालक -सड़क पर पूर्व से खड़ी थी पाइप लदा ट्रेलर -दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने किया जब्त
फोटो: 16- दुर्घटनाग्रस्त वाहन की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी प्रतिनिधि, रानीगंजरानीगंज-अररिया एनएच 327 ई में हांसा गोस्वामी टोला के समीप सोमवार की रात्रि सड़क पर पूर्व से खड़ी ट्रेलर में एक ट्रक की टक्कर हो गयी. इस घटना में जहां ट्रेलर पर लदा हुआ आरसीसी पाइप सड़क पर बिखर गया. वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement