21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य को बनाया बंधक, किया प्रदर्शन

छह माह से छात्रवृत्ति राशि वितरण नहीं होने से आक्रोशित हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र व अभिभावक फोटो:12-बंधक बनाये गये प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक को ग्रामीणों, अभिभावकों व विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में ही घंटों बंधक बना कर […]

छह माह से छात्रवृत्ति राशि वितरण नहीं होने से आक्रोशित हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र व अभिभावक फोटो:12-बंधक बनाये गये प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलई के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश रजक को ग्रामीणों, अभिभावकों व विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने सोमवार को विद्यालय परिसर में ही घंटों बंधक बना कर प्रदर्शन किया. अभिभावक सह ग्रामीण अमोद ठाकुर, सुरेश झा, नारायण मंडल, अजीत ठाकुर, सुरेंद्र बैठा, विनोद सहित अन्य ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि का उठाव छह माह पूर्व करने के बाद भीअब तक राशि का वितरण नहीं किया है. यहीं नहीं विद्यालय के बच्चों की परिभ्रमण राशि भी निकासी कर रख ली है. आक्रोशित ग्रामीण शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के आने और सम्मानजनक आश्वासन मिलने के बाद ही प्रधानाध्यापक को मुक्त करने की बात कह रहे थे. इधर सूचना मिलते ही सिमराहा थाना के अनि विजय प्रताप सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों ने विद्यालय पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाया व प्रधानाध्यापक को मुक्त कराया. कहते हैं बीइओ बीइओ नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं करने से अभिभावक, ग्रामीण आक्रोशित हो गये हैं. आक्रोशित लोगों को समझाया गया है. मंगलवार से राशि का वितरण प्रधानाध्यापक द्वारा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें