विशेष छुट्टी के लिए डीएम हैं अधिकृत: डीइओफोटो:1-चिलचिलाती धूप में स्कूल से लौटते स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, अररिया चिलचिलाती धूप व भीषण गरमी से आम-अवाम परेशान हैं, पर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. कहने को तो स्कूल प्रात:कालीन है, लेकिन छुट्टी के समय चिलचिलाती धूप में उन्हें घर वापस आना पड़ता है. स्कूल में भी धूप की तपिश व गरमी से बच्चे परेशान हो रहे हैं. सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में बिजली पंखे की व्यवस्था नगण्य ही है. सुबह छह बजते-बजते भगवान भाष्कर रौद्र रूप धारण कर लेते हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे रमजान महीने में रोजा भी रखते हैं. रोजेदार स्कूली बच्चों की परेशानी दो गुणी हो जाती है. अक्सर जून के मध्य से ही विद्यालय में गरमी की छुट्टी दी जाती है, पर इस बार भूकंप की वजह से विद्यालयों में पहले ही छुट्टी देकर गरमी छुट्टी का भूकंप की छुट्टी में समायोजन कर दिया गया है. इससे भीषण गरमी में भी विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं. स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों खास कर अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षकों को भारी परेशानी हो रही है. गरमी, रोजा के साथ उन्हें स्कूल जाने की जिम्मेवारी भी निभानी पड़ रही है. कहते हैं डीइओ डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गरमी छुट्टी का भूकंप के दौरान दी गयी छुट्टी में समायोजन करने का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया था. इसके कारण अभी विद्यालय खुला है. रमजान को लेकर विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. इसके बावजूद भीषण गरमी से बच्चों व शिक्षकों में परेशानी होना लाजिमी है. विद्यालय में विशेष छुट्टी के लिए डीएम अधिकृत हैं. उन्होंने इस मामले में डीएम से वार्ता करने की बात कही है.
BREAKING NEWS
चिलचिलाती धूप व गरमी से स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
विशेष छुट्टी के लिए डीएम हैं अधिकृत: डीइओफोटो:1-चिलचिलाती धूप में स्कूल से लौटते स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, अररिया चिलचिलाती धूप व भीषण गरमी से आम-अवाम परेशान हैं, पर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. कहने को तो स्कूल प्रात:कालीन है, लेकिन छुट्टी के समय चिलचिलाती धूप में उन्हें घर वापस आना पड़ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement