अररिया: पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा. 21 जून को स्थानीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले इस समारोह में योग व इसके महत्व पर जानकारी दी जायेगी. करीब ढाई घंटों तक होने वाला यह कार्यक्रम सुबह पांच बजे से आरंभ होगा.
समारोह की सफलता के लिए भारत स्वाभिमान सह पतंजलि योग समिति की स्थानीय इकाई द्वारा 20 जून को भव्य झांकी व मोटरसाइकिल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. विश्व योग दिवस मनाने के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर यूएनओ के 177 देशों द्वारा सहमति जताये जाने पर संस्था के मंडल सह जिला प्रभारी कमल नारायण यादव ने खुशी व्यक्त की है.
उन्होंने संस्था द्वारा देश के 180 जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही. मौके पर नंदलाल गिरि, विवेकानंद यादव, राजेश कुमार, सीताराम विश्वास, श्यामा नंद यादव, देव नारायण व अन्य उपस्थित थे. अपहृता मिली ताराबाड़ी. ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासी गांव से 22 अक्तूबर 2014 को अपहृत लड़की को पुलिस ने सोमवार को सोनापुर चौक से बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस अपहर्ता को गिरफ्तार नहीं कर पायी. अपहरण को लेकर लड़की के पिता ने ताराबाड़ी थाना में कांड संख्या 19/15 दर्ज कराया था. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला जान पड़ता है. पुलिस अपहर्ता की तलाश कर रही है. फिलहाल 164 के बयान के लिए अपहृता को अररिया भेजा गया है.