31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर झबरा मरिक ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

अररिया. पुलिस दबिश से घबरा कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव निवासी शातिर अपराधी झब्बर यादव उर्फ झबरा मरिक ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि नेपाल सीमा से सटे अररिया, सुपौल सहित सहरसा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह अपराध की घटन को अंजाम देता था. वह दर्जनों […]

अररिया. पुलिस दबिश से घबरा कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव निवासी शातिर अपराधी झब्बर यादव उर्फ झबरा मरिक ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि नेपाल सीमा से सटे अररिया, सुपौल सहित सहरसा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह अपराध की घटन को अंजाम देता था. वह दर्जनों मामलों में वांछित था व फरार चल रहा था. 17 मई को कुर्की-जब्ती के दौरान इसके घर से एक मास्केट व 16 जिंदा कारतूस बरामद हुआ था.

हालांकि उस समय वह पुलिस की गिरफ्त में आने से बच गया था. इसके बावजूद पुलिस लगातार दबिश डाल रही थी. इससे घबरा कर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत एसपी विजय कुमार वर्मा ने कहा कि उसे पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा व गहन पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें