31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष और निर्माण यात्रा का हुआ समापन

अररिया: न्याय, समानता हो आधार, ऐसा रचेंगे हम संसार के संकल्प के साथ जारी 125 किलोमीटर की साइकिल यात्र का समापन सोमवार को हो गया. जन जागरण शक्ति संगठन नामक संस्था के इस आयोजन में कुल 25 साथी शामिल थे. चार जून को जिला मुख्यालय से संघर्ष और निर्माण साइकिल यात्र रानीगंज प्रखंड के गुणवंती, […]

अररिया: न्याय, समानता हो आधार, ऐसा रचेंगे हम संसार के संकल्प के साथ जारी 125 किलोमीटर की साइकिल यात्र का समापन सोमवार को हो गया. जन जागरण शक्ति संगठन नामक संस्था के इस आयोजन में कुल 25 साथी शामिल थे.

चार जून को जिला मुख्यालय से संघर्ष और निर्माण साइकिल यात्र रानीगंज प्रखंड के गुणवंती, बसैटी, बौंसी, फरकिया, धोबनिया, मिर्जापुर पंचायत का यात्र कर सोमवार को नगर परिषद के वार्ड संख्या छह के गिदरिया शिव मंदिर परिसर लौटी, तो लोगों ने भव्य स्वागत किया. मौके पर ऊंच-नीच नाटक का मंचन कर लिंग, जाति, वर्ग आधारित शोषण के विरुद्ध जागरूकता का संदेश दिया गया. नाटक में जमींदार की भूमिका निभाने वाले रजत यादव के किरदार को सबों ने सराहा.

वहीं चाणक्य लॉ कॉलेज पटना के छात्र सुनील यादव व डीएस कॉलेज कटिहार की छात्र जयमंती ने कहा कि गांव की स्थिति, विकास कार्यो से रू-ब-रू होना इस यात्र का मकशद था. आजादी के इतने दिनों बाद भी गांव ही हालत ऐसी क्यों है. इसे जानने की कोशिश थी. त्रिपुरा से आये प्रो निशिकांत केलगे का कहना था कि आज भी दलित समुदाय की हालत दयनीय है. यात्र में शिव नारायण, आशिष रंजन, रंजीत पासवान, शिव नारायण, दीप नारायण, मांडवी देवी, अमर मेहता, जितेंद्र पासवान संगठन के कामायनी स्वामी सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें