31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी विद्यालयों में 14 तक नहीं होगी पढ़ाई

भीषण गरमी को देखते हुए शिक्षा विभाग किया निर्देश जारीप्रतिनिधि, अररियाराज्य में भीषण गरमी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य को 14 जून तक स्थगित कर दिया गया है. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रह कर केवल गैर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे. शिक्षा […]

भीषण गरमी को देखते हुए शिक्षा विभाग किया निर्देश जारीप्रतिनिधि, अररियाराज्य में भीषण गरमी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य को 14 जून तक स्थगित कर दिया गया है. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय में उपस्थित रह कर केवल गैर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के पत्र संख्या 571 के आलोक में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2015-16 में ग्रीष्मावकाश के उपरांत राजकीय, राजकीयकृत व प्रोजेक्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों को चार जून व प्रारंभिक विद्यालयों को आठ जून से पठन-पाठन आरंभ करने का निर्देश पूर्व से निर्गत है. वर्तमान में राज्य में भीषण गरमी के मद्देनजर एहतियात के तौर पर उक्त कोटि के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य 14 जून तक के लिए स्थगित किया जाता है. निर्गत पत्र के अनुसार 15 जून से पूर्व की भांति विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य को स्थगित करने का निर्णय संबंधित जिलाधिकारी के स्तर से लिया जायेगा. डीपीओ स्थापना के पत्र संख्या 397 के आलोक में सभी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्राधीन सभी कोटि के विद्यालयों में पठन-पाठन 14 जून तक स्थगित रखेंगे. इस बीच साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण के लिए छात्र-छात्राओं की सूची तथा विद्यालयों में नामांकन सहित अन्य महत्वपूर्ण गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी द्वारा विद्यालय में उपस्थित रह कर कराया जाना सुनिश्चित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें