28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशानी

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाबिजली विभाग की मनमानी कहें या फिर बहाना, प्रखंडवासी इस भीषण गरमी में रतजगा करने को विवश हैं. ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय स्थित पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति होती है. आपूर्ति विभाग के कर्मी से मिली जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बिजली का फीडर क्षेत्र काफी लंबा है. इसके […]

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाबिजली विभाग की मनमानी कहें या फिर बहाना, प्रखंडवासी इस भीषण गरमी में रतजगा करने को विवश हैं. ज्ञात हो कि प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय स्थित पावर हाउस से बिजली की आपूर्ति होती है. आपूर्ति विभाग के कर्मी से मिली जानकारी अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बिजली का फीडर क्षेत्र काफी लंबा है. इसके अलावा अररिया से ताराबाड़ी क्षेत्र व ताराबाड़ी से कुर्साकांटा क्षेत्र के लिए दो अलग-अलग प्रशाखा बनाया गया है. इस कारण क्षेत्रीय स्तर पर बिजली की तारों में आये फॉल्ट को ठीक करने में कुछ अधिक सतर्कता बरतने के अलावा आपसी समन्वय व कर्मियों से तालमेल में परेशानी आती है. विद्युत विभाग की इन परेशानियों की चाहे जो भी सच्चाई हो लेकिन इससे प्रखंडवासी परेशान हैं. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नीरज कुमार का कहना है कि बिजली की नियमित आपूर्ति में कुछ दिक्कतें क्षेत्रीय स्तर पर हो रही हैं, जिस कारण कुछ असामाजिक तत्वों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. असामाजिक तत्वों के द्वारा 11 केवी के तार में टोका आदि लगा कर छेड़छाड़ की जाती है, जिससे दो तार आपस में सट कर लोड सेडिंग व शॉर्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न कर देते हैं. दूसरी समस्या से निजात के लिए कुर्साकांटा में कंट्रोल रूम नहीं है. इस कारण अररिया से कुर्साकांटा एक लंबा फीडर क्षेत्र हो जाता है. इधर कंट्रोल रूम व पावर सब स्टेशन के स्थापना में हो रहे विलंब के कारणों पर प्रोजेक्ट सेल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मेसर्स विजय इलेक्ट्रॉनिक को 2015 तक कुर्साकांटा में पावर सब स्टेशन को चालू करने का लक्ष्य मिला है. इसे पूरा करने की जिम्मेवारी विजय इलेक्ट्रॉनिक की है. ससमय कार्य पूर्ण नहीं होने पर उन्हें इसकी भरपाई आर्थिक कटौती के रूप में करनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें