21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद भी नहीं दिया जा रहा है खतियान

अररिया. जिला अभिलेखागार से खतियान प्राप्त करने को लेकर भूस्वामियों की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में शहर के एक भूधारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है. टेलर मास्टर मो राजू ने आवेदन में कहा है कि उन्होंने मौजा बसंतपुर के खाता संख्या 355 […]

अररिया. जिला अभिलेखागार से खतियान प्राप्त करने को लेकर भूस्वामियों की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में शहर के एक भूधारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी है. टेलर मास्टर मो राजू ने आवेदन में कहा है कि उन्होंने मौजा बसंतपुर के खाता संख्या 355 के खतियान की नकल के लिए 18 मई को आवेदन व चिरकुट जमा किया था. एक सप्ताह के भीतर खतियान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया. पर अब तक खतियान नहीं दिया गया है. पूछने पर डांट कर भगा दिया गया. अररिया प्रखंड में कार्य संस्कृति सुधारने की पहलअररिया. अररिया प्रखंड के नव पदस्थापित बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय की कार्य संस्कृति में सुधार की पहल शुरू की है. इसी क्रम में ग्रामीण आवास सहायकों व पंचायत सचिवों को सप्ताह के अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किया गया है.प्रखंड कर्मर्ी फारूक आजम से मिली जानकारी के अनुसार बीडीओ रतन कुमार दास ने अपने आदेश पत्रांक 1698 में प्रत्येक पंचायत के आवास सहायकों को सोमवार से शुक्रवार तक के लिए पंचायत का अलग-अलग टोला आवंटित किया है. निर्देश दिया गया है कि उपस्थिति दर्ज करने के बाद आवास सहायक उस दिवस को आवंटित टोला में ही काम करेंगे. इसके साथ ही काम का दैनिक प्रतिवेदन एसएमएस के जरिया संबंधित आवास पर्यवेक्षक को भेजेंगे. इसी प्रकार बीडीओ के ज्ञापांक 1699 में पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित कार्य दिवस वे अपने आवंटित पंचायत में रह कर वहां का काम देखेंगे. वहीं के उपस्थिति पंजी में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. गौर तलब है कि पंचायत सचिवों की कमी के चलते प्रत्येक पंचायत सचिव को एक से अधिक पंचायत का प्रभार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें