ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत मसजिद टोला बलवात में एक शादी शुदा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीडि़ता ने ताराबाड़ी थाना में आवेदन दिया है. पीडि़ता ने बताया कि मंगलवार को पड़ोस में शादी थी और मेरे घर के सभी पुरुष बरात गये थे.
रात करीब एक बजे शौच करने के लिए लिए वह बाड़ी में गयी, तो पहले से घात लगा कर बैठे शहसाह, कलीम व तारीख पकड़ कर साथ ले जाने लगा. हल्ला करने पर तीनों मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इसी बीच मेरी सास जग गयी और तीनों फरार हो गया. वहीं ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.