पुलिस कर रही है मामले की जांचफोटो:19-घर में बिखरे सामान को दिखाते गृहस्वामी प्रतिनिधि, फारबिसगंज शनिवार की रात फारबिसगंज शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लगभग 12 हजार रुपये नकद, 80 हजार का मोबाइल, 25 भर चांदी के जेवरात व कीमती कपड़े चुरा लिया. बताया जाता है कि पहली घटना शहर के पावर हाउस वार्ड संख्या नौ के समीप सत्य नारायण मंडल के घर में हुई. गृह स्वामी ने बताया कि वे लोग घर बंद कर शादी का सामान खरीदने बाजार गये थे. बाजार से लौटने में देर हो गयी. इसी क्रम में लगभग 10.20 बजे जब गृहस्वामी का पुत्र मनीष पटेल घर पहुंचे, तो घर का मुख्य द्वार का ताला आदि टूटा मिला. अंदर से चोरों ने गोली मारने की धमकी दी तथा घर का सामान लेकर भागने लगा. गृह स्वामी के पुत्र ने बताया कि चोरों में दो दक्षिण की ओर व तीन पूरब की ओर भाग गया. गृहस्वामी ने बताया कि चोर भागने के क्रम में गोदरेज तोड़ कर छह हजार नकद 25 भर के चांदी के जेवरात, कीमती कपड़ा सहित अन्य सामान ले गये. घटना के बाद स्थानीय थाना से मामले की जांच के लिए अनि प्रदीप कुमार पासवान पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल से चोरों का छूटा हुआ सलाई रिंच, पेचकस, चप्पल आदि बरामद किया. इधर नप क्षेत्र के वार्ड आठ स्थित प्रेम टॉकिज के समीप गंगा दास के घर भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. दीवार फांद घर के अंदर प्रवेश कर छह हजार रुपये नकद व गृहस्वामी के पुत्र राकेश कुमार का चार मोबाइल लगभग 80 हजार रुपये मूल्य का चुरा लिया. शहर के बढ़ती चोरी की घटना से लोग भयभीत नजर आ रहे हैं.
BREAKING NEWS
फारबिसगंज में दो घरों में चोरी
पुलिस कर रही है मामले की जांचफोटो:19-घर में बिखरे सामान को दिखाते गृहस्वामी प्रतिनिधि, फारबिसगंज शनिवार की रात फारबिसगंज शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लगभग 12 हजार रुपये नकद, 80 हजार का मोबाइल, 25 भर चांदी के जेवरात व कीमती कपड़े चुरा लिया. बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement