इधर सोमवार को फारबिसगंज में एसपी विजय कुमार वर्मा ने व्यवसायी से गहन पूछताछ के बाद पत्रकारों को बताया कि जैसा कि व्यवसायी अरविंद कुमार दास पिता महावीर प्रसाद दास ने बताया कि वे लगभग दो बजे फारबिसगंज के लिए निकले और ऑटो पर सवार हुए.
एमपीएस के समीप दो आदमी ने बाइक से आ कर ऑटो से उतार लिया और लगभग 80 हजार रुपये ले लिया. मुंह व नाक में कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया. उसने बताया कि अपराधियों ने उसे बथनाहा-नरपतगंज के कलवर्ट के बीच बेहोश कर रखा था. 12 घंटे बाद होश में आने पर वह नरपतगंज थाना आया. अपहरण की पूरी कहानी सुनाते हुए एसपी विजय कुमार वर्मा ने इसको एक नाटक करार दिया. उन्होंने बताया कि व्यवसायी कर्ज में रहने के कारण तनाव में था.
इसी के कारण उसने ऐसा नाटक किया. उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद उसने 11 मिनट तक अपने परिजनों से कैसे बात की, जबकि घटना के बाद व्यवसायी का मोबाइल लोकेशन पूर्णिया बस स्टैंड बता रहा था. बहरहाल इस मामले में समाचार प्रेषण तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.