आज से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में बनाये गये मैट्रिक परीक्षा कॉपी मूल्यांकन केंद्रों पर बुधवार को नियुक्त शिक्षकों ने योगदान दे दिया है. गुरुवार से विधिवत मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो जायेगा. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में दो मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. अररिया उच्च विद्यालय में बनाये गये मूल्यांकन केंद्र के अधीक्षक सह प्रधानाध्यापक मो अतहर हुसैन ने जानकारी दी कि माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य के लिए नियुक्त किये गये परीक्षकों ने योगदान देना प्रारंभ कर दिया है. गुरुवार से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अररिया उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र में विभिन्न विषयों की 63 हजार कॉपी जांची जायेगी. इसके लिए 145 परीक्षकों की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य तेजी से पूरा किया जाना है, इसलिए और भी परीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कम समय में अधिक से अधिक कॉपी जांच कराने का लक्ष्य है, ताकि परीक्षा परिणाम जून के मध्य तक प्रकाशित किया जा सके. आजाद अकादमी अररिया मूल्यांकन केंद्र के अधीक्षक सह प्रधानाध्यापक अब्दुल मन्नान ने जानकारी दी कि उनके केंद्र पर लगभग 80 हजार कॉपी का मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए 161 परीक्षक नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने भी कहा है कि जल्द से जल्द मूल्यांकन कार्य समाप्त करने के लिए यहां भी अतिरिक्त परीक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. गुरुवार से विधिवत मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने दिया योगदान
आज से शुरू होगा मूल्यांकन कार्य प्रतिनिधि, अररिया जिला मुख्यालय में बनाये गये मैट्रिक परीक्षा कॉपी मूल्यांकन केंद्रों पर बुधवार को नियुक्त शिक्षकों ने योगदान दे दिया है. गुरुवार से विधिवत मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो जायेगा. ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में दो मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. अररिया उच्च विद्यालय में बनाये गये मूल्यांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement