नौ को हुई मारपीट की घटना को लेकर नगर थाना में दर्ज है प्राथमिकीपांच को किया गया है नामजदफोटो:1-मृतक मंसूबा खातून प्रतिनिधि, अररियामारपीट में घायल गैयारी सिसौना निवासी मो करीम की पत्नी मंसूबा खातून की मौत बुधवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. नौ मई को हुई मारपीट की घटना को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 219/15 दर्ज किया गया था. इसमें गांव के ही पांच लोगों को नामजद किया गया था. जानकारी अनुसार बस पड़ाव जीरो माइल में दो पक्षों के बीच यात्री बस को आगे-पीछे करने के दौरान मारपीट हुई थी. दोनों पक्ष के लोग बस स्टैंड में किरानी का काम करते हैं. घायल पति मो करीम को सदर अस्पताल से देख कर 11 मई को मंसूबा खातून अपने घर गैयारी जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में नामजद मो रईस पिता स्व इसलाम, मो रईस के तीन पुत्र मो छोटू, मो लड्डू, मो गुड्डू व मो तबरेज पिता मो सफीद सभी गैयारी सिसौना निवासी ने मंसूबा खातून के साथ मारपीट की. घायल हालत में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. पुन: मंगलवार को पटना से ला कर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार के अहले सुबह मंसूबा खातून ने दम तोड़ दिया. नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया. इस बाबत आइओ पुअनि चंद्र किशोर टुडू ने कहा कि मारपीट का मामला अब हत्या में परिवर्तित हो जायेगा. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
मारपीट में घायल महिला की हुई मौत
नौ को हुई मारपीट की घटना को लेकर नगर थाना में दर्ज है प्राथमिकीपांच को किया गया है नामजदफोटो:1-मृतक मंसूबा खातून प्रतिनिधि, अररियामारपीट में घायल गैयारी सिसौना निवासी मो करीम की पत्नी मंसूबा खातून की मौत बुधवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement