21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में नौ को मिली उम्र कैद की सजा

अररिया. 25 वर्ष पुराने हत्या के मामले में तदर्थ न्यायाधीश चतुर्थ के न्यायालय ने नौ आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनायी है. सत्र वाद संख्या 413/93 में न्यायाधीश डीएन यादव ने सुनवाई के बाद सजा सुनायी. सभी नौ आरोपियों को उम्र कैद की सजा के साथ-साथ दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया […]

अररिया. 25 वर्ष पुराने हत्या के मामले में तदर्थ न्यायाधीश चतुर्थ के न्यायालय ने नौ आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनायी है. सत्र वाद संख्या 413/93 में न्यायाधीश डीएन यादव ने सुनवाई के बाद सजा सुनायी. सभी नौ आरोपियों को उम्र कैद की सजा के साथ-साथ दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. जुर्माना नहीं देने पर दो वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा भी भुगतनी होगी.
इनको मिली सजा: न्यायाधीश ने कुपाड़ी गांव के कमल यादव, भोला यादव, छुतहरू यादव, चुल्हाई यादव, शिवनारायण यादव, उमेश यादव, परमेश्वर यादव, राजू यादव, सियाराम यादव को सजा सुनायी है. वहीं एक आरोपी बौकू साह की मौत ट्रायल के दौरान ही हो गयी थी.
25 नवंबर 1991 को हुई थी हत्या: घटना के दिन 25 नवंबर 1991 को कुपाड़ी गांव के सिंहेश्वर यादव गीतवास गये थे. लौटते समय गीतवास नहर के समीप सभी आरोपियों ने सिंहेश्वर यादव के पेट में धारदार हथियार घोंप दिया था व उसका गुप्तांग भी काट दिया था. इससे उसकी मौत हो गयी थी. हत्या के बादशव को गीतवास नहर में फेंक दिया था. मामले में 18 गवाहों की गवाही ली गयी थी. सबों ने इस घटना को सत्य बताया था. इस वाद में सरकार की ओर से लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा ने अभियुक्तों को फांसी की सजा देने की गुहार लगायी थी ताकि समाज में इस तरह की हिंसा को रोका जा सके. लोक अभियोजक के साथ एपीपी कृपानंद मंडल ने भी सरकार की ओर से बहस की थी. वहीं डिफेंस की तरफ से कृष्णमोहन सिंह व नरेंद्र कुमार झा ने बहस की.
17 दिन बाद फिर आया जलजला
मंगलवार को आये भूकंप ने जिले में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया. एक घंटे की अवधि में भूकंप के चार झटकों से लोग दहशत में आ गये. दोपहर लगभग 12:35 में पहला बड़ा झटका आया. इस दौरान समाहरणालय से लेकर गांव तक दिखी दहशत.भूकं प से जिले में एक की मृत्यु व दर्जन भर के घायल होने की सूचना मिली है. हालांकि मौत की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं प्रभारी डीएम ने बैठक कर सभी अधिकारियों को हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें