21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर बहस आज, तैयारी पूरी

कुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए गुरुवार को होने वाली विशेष बैठक की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली विशेष बैठक में सिर्फ 18 पंचायत समिति सदस्य ही भाग लेंगे और अविश्वास […]

कुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए गुरुवार को होने वाली विशेष बैठक की सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होने वाली विशेष बैठक में सिर्फ 18 पंचायत समिति सदस्य ही भाग लेंगे और अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में मतदान करेंगे.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी चुस्त दुरुस्त कर ली गयी है. जिला से इस विशेष बैठक में शामिल होने के लिए प्रखंड के वरीय प्रभारी डॉ कारी प्रसाद महतो मौजूद रहेंगे. सीओ वीरेंद्र सिंह को प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. विशेष बैठक सभा भवन में होगी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

इधर प्रशासनिक व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय मे तीन स्थानों पर बेरीकेटिंग की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी प्रकार की अराजक स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त मात्रा में जिला से पुलिस बल मंगाये गये हैं. पुरानी घटनाओं को केंद्र में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे. अराजकता फैलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें