मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल प्रतिनिधि, फारबिसगंज महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया जायेगा. इसके लिए सरकार ने लगभग पांच लाख 30 हजार रुपये भेजे हैं. शीघ्र ही लैपटॉप की खरीदारी कर वितरण किया जायेगा. उपरोक्त बातें नप के मुख्य पार्षद अनूप जायसवाल ने बुधवार को नप कार्यालय में कही.
मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के हित व विकास में कोई गुटबाजी नहीं होगी. सभी वार्ड पार्षद कदम से कदम मिला कर विकास का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर की जर्जर सड़क की मरम्मती जल निकासी, वृद्धा पेंशन राशि वितरण सहित साफ सफाई मामले में जो भी समस्या है, उसे दूर किया जायेगा. अभी फैंसी मार्केट के जर्जर कलर्वट, पटेल चौक सड़क, धर्मशाला चौक से सदर रोड सड़क और प्रेस गली की सौ मीटर जर्जर सड़क की मरम्मत करायी जायेगी. आठ मई से थाना परिसर में शिविर लगा कर विभिन्न प्रकार के लंबित वृद्धा पेंशन राशि का वितरण किया जायेगा.
खराब वेपर लाइट को बदला जायेगा. मुख्य पार्षद श्री जायसवाल ने कहा कि मलिन बस्ती आवास योजना का लाभ 870 लोगों को मिलना था, 500 को लाभ मिल चुका है. उसके दूसरे तीसरे किस्त का भुगतान शीघ्र होगा. इसके साथ ही शेष 370 लोगों के लिए सूची सरकार को भेजी जायेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व के बोर्ड के तीन वर्ष का आंतरिक अंकेक्षण करायेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद राज कुमार अग्रवाल, रंजीत राय, रण विजय गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.