31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया राहत शिविर का जायजा

फोटो:14-भूकंप पीडि़तों से बात करते प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार प्रतिनिधि, जोगबनीबुधवार को पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने जोगबनी में चल रहे राहत शिविर का मुआयना किया. बुधवार की दोपहर आयुक्त अधिकारियों के दल के साथ जोगबनी में चल रहे राहत शिविर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. आयुक्त […]

फोटो:14-भूकंप पीडि़तों से बात करते प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार प्रतिनिधि, जोगबनीबुधवार को पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने जोगबनी में चल रहे राहत शिविर का मुआयना किया. बुधवार की दोपहर आयुक्त अधिकारियों के दल के साथ जोगबनी में चल रहे राहत शिविर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. आयुक्त को शिविर के प्रभारी व एसडीओ सुभाष नारायण ने जानकारी दी. श्री कुमार ने काठमांडू से जोगबनी राहत शिविर में पहुंचे मालदह के पांच मजदूर से बात की तथा काठमांडू की वर्तमान स्थिति जानने का प्रयास किया. काठमांडू से जोगबनी पहुंचे मो अखलाख और मो आजाद ने बताया कि वे काठमांडू के रत्ना पार्क इलाके में बिल्डिंग बनाने का काम करते थे. भूकंप आने के बाद वहां की स्थिति काफी खराब हो गयी. स्थानीय प्रशासन द्वारा उनलोगों की कोई मदद नहीं की गयी. कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद बस मिली, तो किसी तरह बस में खड़े होकर विराटनगर तक पहुंचे. जोगबनी राहत कैंप पहुंच कर इन लोगों के जान में जान आयी. जोगबनी शिविर प्रभारी सुभाष नारायण ने बताया कि इन लोगों को एक पत्र निर्गत किया जा रहा है, जिसे दिखाने पर रेलवे द्वारा इनसे कोई किराया नहीं लिया जायेगा. इस बाबत हमलोगों ने रेल प्रशासन से बात कर ली है. सभी पीडि़तों को भोजन कराने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कर शिविर प्रभारी ने जोगबनी रेलवे स्टेशन पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें