प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को पड़ोसी देश नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के पीडि़तों के सहायतार्थ जिला प्रशासन की ओर से भारत नेपाल सीमा पर जोगबनी में राहत शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिविर का निर्देश राज्य के मुख्य सचिव ने दिया है. इधर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि मुख्य सचिव के मौखिक निर्देश पर राहत शिविर लगाने का निर्देश फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन को दिया गया है. प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता मुनि लाल जमादार रविवार की देर शाम शिविर स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ये बेस कैंप नहीं बल्कि राहत शिविर होगा. ताकि नेपाल से आने वाले भूकंप पीडि़तों के खाने पीने की व्यवस्था की जा सके. दूसरी तरफ दो दिनों के भूकंप के दौरान जिले में छह लोगों की मौत की प्रशासनिक पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि पांच की मौत शनिवार को हुई, जबकि एक बालक की मौत रविवार को हो गयी. मरने वालों में मुरजी देवी, उर्मिला देवी, इंदू देवी, सावित्री देवी, मो रफीक व कुमोद कुमार यादव शामिल हैं. पांच की मौत दहशत के कारण हुई है, जबकि मुरजी देवी की मौत दीवार में दबने से हो गयी. प्रशासन है चौकस, लोग घबरायें नहींअररिया. रविवार को दहशत के शिकार रोगियों का हाल चाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा है. इसे आने से रोकना तो संभव नहीं है, लेकिन जिला प्रशासन हर तरह के हालात के मुकाबला के लिए पूरी तरह तैयार है. लोग सचेत रहे. आवश्यक सावधानी जरूर बरतें, लेकिन घबरायें नहीं. जिला प्रशासन हर हालात पर नजर रखे हुए है.
BREAKING NEWS
भूकंप पीडि़तों के लिए जोगबनी में राहत शिविर
प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को पड़ोसी देश नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप के पीडि़तों के सहायतार्थ जिला प्रशासन की ओर से भारत नेपाल सीमा पर जोगबनी में राहत शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिविर का निर्देश राज्य के मुख्य सचिव ने दिया है. इधर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement