31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताली शिक्षकों ने किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, भरगामा समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को अररिया-सुपौल एनएच 327 ई को जाम कर सड़क पर धरना दिया. इस कारण मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारे भी लगाये़ संघ के प्रखंड […]

प्रतिनिधि, भरगामा समान काम के लिए समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को अररिया-सुपौल एनएच 327 ई को जाम कर सड़क पर धरना दिया. इस कारण मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के विरोध में नारे भी लगाये़ संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार ललन ने कहा कि शिक्षकों का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी है़ बिहार बंद के क्रम में एनएच 327 ई पर धरना दिया गया. जिला संयोजक रोशन कुमार रंजन ने कहा कि समान काम के लिए समान काम समान वेतन शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है़ इसका हनन किया जा रहा है़ इधर जिला पार्षद मुस्ताक खां भी शिक्षकों की मांग के को नैतिक समर्थन देते हुए सांकेतिक रूप से धरना में शामिल हुए़ दूसरी ओर जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार दास, सीओ बिरेंद्र झा, अनि उमेश सिंह, सअनि खुर्शीद आलम धरना स्थल पर पहुंचे व शिक्षकों के धरना को समाप्त करा परिचालन शुरू करवाया. जाम समाप्ति के उपरांत एक मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर एसएम सलाउद्दीन, एजाज, संजय कुमार, बलवंत कुमार,अरविंद पासवान,कर्मेंद्र सिंह, मनोहर कुमार, मनोज परदेशी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें