गेहूं की बाली में दाना नहीं आने से हो रही परेशानीफोटो:4-खेत में लगे गेहूं की बाली दिखाते किसान प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत पड़रिया व डेढुआ के दर्जनों किसान गेहूं के बाली में दाना नहीं लगने से हताश व निराश हैं. उनके सामने अब समस्या यह है कि खेती के लिए बैंक से लिया गया ऋण किस प्रकार चुकाया जायेगा. इधर गेहूं कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि अगर फसल की कटाई नहीं होती है तो अगली फसल के लिए खेत कैसे तैयार करेंगे. दर्जनों ऐसे किसान हैं , जिन्होंने कृषि विभाग से अनुदानित मूल्य पर खाद बीज खरीदा था. पीडि़त किसानों में डेढुआ से मनोहर मिश्रा, पड़रिया के शिवन ऋषिदेव, वीजल साह, गोविंद साह, सुरेंद्र साह, सुनील कुमार, संपत साह, वीरेंद्र साह, धर्मेंद्र साह, कुरबान अली, मो नौशाद आलम ने कृषि सलाहकार गजेंद्र मंडल को पड़रिया स्थित गेहूं के खेत में बाली में दाना नहीं होने की शिकायत की. वहीं डेढुआ के कृषि सलाहकार अवधेश साह ने बताया कि कि लोगों की शिकायत पर खेतों में जाकर जांच की. बीएओ व डीएओ को इसकी सूचना दी है. इधर बीएओ हंसलाल राम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से इस तरह की शिकायत मिलने के बाद डीएओ को सूचना दी गयी तथा टीम गठित कर उन जगहों की जांच की जा रही है. सर्वेक्षण के बाद सभी जगहों से सूचना प्राप्त होने पर क्षति का आकलन किया जायेगा तथा किसानों को तत्काल सहायता मुहैया करायी जायेगी. विशेष जरूरी पड़ने पर जिला से गठित टीम भी जांच के लिए आ सकती है.
BREAKING NEWS
फसल की कटनी के लिए नहीं मिल रहे मजदूर
गेहूं की बाली में दाना नहीं आने से हो रही परेशानीफोटो:4-खेत में लगे गेहूं की बाली दिखाते किसान प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र स्थित पंचायत पड़रिया व डेढुआ के दर्जनों किसान गेहूं के बाली में दाना नहीं लगने से हताश व निराश हैं. उनके सामने अब समस्या यह है कि खेती के लिए बैंक से लिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement