31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवेंद्र मिश्र अध्यक्ष, द्विजेंद्र गुप्ता बने महासचिव

अररिया: जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सोमवार को संपन्न हो गया. 2015-17 के लिए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र मिश्र व महासचिव पद पर द्विजेंद्र गुप्ता चुने गये. जिला बार एसोसिएशन के लाल बाबू सभागार में सुबह आठ बजे से एक बजे तक मतदान हुआ. दो बजे […]

अररिया: जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सोमवार को संपन्न हो गया. 2015-17 के लिए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र मिश्र व महासचिव पद पर द्विजेंद्र गुप्ता चुने गये. जिला बार एसोसिएशन के लाल बाबू सभागार में सुबह आठ बजे से एक बजे तक मतदान हुआ.

दो बजे से मतगणना प्रारंभ कर पांच बजे परिणाम घोषित कर दिया गया. 533 मतदाताओं में 434 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र मिश्र को 292 मत प्राप्त हुए, उनके प्रतिद्वंद्वी मो हासिम को 118 मत मिले. देवेंद्र मिश्र 174 मतों से विजयी घोषित किये गये. महासचिव पद पर द्विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की. महासचिव पद के लिए द्विजेंद्र गुप्ता के अलावा राजेंद्र प्रसाद विश्वास, काशी नाथ विश्वास, राज कुमार राही व देव नारायण झा चुनाव मैदान में थे. द्विजेंद्र गुप्ता को जहां 161 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी राज कुमार राही को 112 मत मिले. राजेंद्र प्रसाद विश्वास को 27, काशीनाथ विश्वास को 78 तथा देव नारायण झा को 46 मत ही प्राप्त हुए. संयुक्त सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे. इस पद पर किशोर कुमार दास ने 134 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. वहीं आशिष कुमार धर को 102, सुरेश राम को 80 व विष्णु कुमार भूषण को 101 मत प्राप्त हुए. अंकेक्षण के दो पद के लिए राजेंद्र प्रसाद शर्मा व सईद अनवर विजयी घोषित किये गये. राजेंद्र प्रसाद शर्मा को 260 व सईद अनवर को 193 मत मिले, वहीं तीसरे उम्मीदवार रहे मो एजाज उद्दीन को 151 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए शंभु शरण चौधरी, मो कलीम अख्तर व लक्ष्मी प्रसाद नायक निर्विरोध चुने गये.

कोषाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार सिंह द्वितीय भी निर्विरोध चुने गये. कार्यकारिणी के 12 पदों के लिए 12 नामांकन में से एक उम्मीदवार लक्ष्मी प्रसाद नायक के नाम वापस ले लिया था. बचे 11 सदस्यों को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. निर्विरोध विजयी होने वालों में श्रवण कुमार झा, अरुण कुमार वर्मा, कैलाश चंद्र यादव, मोजाहिद हुसैन, साबिर अलि, प्रमोद कुमार विश्वास, उमेश प्रसाद यादव, सच्चिदानंद झा, प्रदीप कुमार तिवारी, अरविंद कुमार पंजियार व कमल प्रसाद साह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें