28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों ने 491 किसानों को दिया था केसीसी ऋण

मृगेंद्र मणी कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने रबी फसल की बोआई के लिए ऋण बैंकों से लिया क्या उस ऋण की भरपाई किसान कैसे कर पायेंगे यह भी एक सवाल है. सून पड़ चुके गेहूं की बालियों को देख कर यह यकीन नहीं हो पाता कि किसान कैसे अपना भरण पोषण करेंगे और […]

मृगेंद्र मणी

कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने रबी फसल की बोआई के लिए ऋण बैंकों से लिया क्या उस ऋण की भरपाई किसान कैसे कर पायेंगे यह भी एक सवाल है. सून पड़ चुके गेहूं की बालियों को देख कर यह यकीन नहीं हो पाता कि किसान कैसे अपना भरण पोषण करेंगे और कैसे बैंकों का ऋण चुकता करेंगे.

प्रखंड में अवस्थित यूबीजीबी की दो शाखा कुर्साकांटा व कुआड़ी के साथ-साथ कुर्साकांटा के एसबीआइ शाखा ने रबी फसल के लिए वित्तीय वर्ष 2014-15 में कुल 491 किसानों को एक करोड़ 92 लाख 82 हजार 660 रुपये का केसीसी ऋण वितरित किया. इसमें कुआड़ी यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक साकेत चंदन ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष में 172 किसानों के लिए 92 लाख रुपये का केसीसी ऋण स्वीकृत किया जिसमें 56 लाख 62 हजार 660 रुपये किसानों को बांटा.

कुर्साकांटा यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने 14-15 में 234 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृत कर किसानों के बीच एक करोड़ चार लाख 42 हजार रुपये वितरित किया. जबकि कुर्साकांटा के एसबीआइ शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि वर्ष 14-15 में 85 लाभुकों के बीच नौ लाख रुपये के केसीसी ऋण की स्वीकृति दी गयी. जिसमें इन किसानों के बीच कुल पांच लाख 78 हजार रुपये का वितरण हुआ. किसानों के पैदावार के अनुसार कर्ज का दायरा ज्यादा है और किसान इसकी भरपाई कैसे करेंगे यह सोचने वाली बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें