31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 3, अररिया की खबरें. इंदिरा आवास के लाभुकों ने मुखिया द्वारा राशि मांगे जाने की एसडीसी से की शिकायत

प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत के इंदिरा आवास के दर्जनों लाभुकों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर वर्तमान मुखिया रामानंद मंडल के विरुद्ध रुपये उगाही का आरोप लगाया है. पंचायत के इंदिरा आवास के लाभार्थियों में पार्वती देवी, कविता देवी, निर्मला देवी, संगीता देवी, चमन देवी, कमला देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड […]

प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के मजलिसपुर पंचायत के इंदिरा आवास के दर्जनों लाभुकों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर वर्तमान मुखिया रामानंद मंडल के विरुद्ध रुपये उगाही का आरोप लगाया है. पंचायत के इंदिरा आवास के लाभार्थियों में पार्वती देवी, कविता देवी, निर्मला देवी, संगीता देवी, चमन देवी, कमला देवी सहित दर्जनों लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर मौके पर उपस्थित उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार, बीडीओ रेखा कुमारी, प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव से अपनी आप बीती सुनायी. इंदिरा आवास के लाभार्थियों का कहना है कि मुखिया रामानंद मंडल ने इंदिरा आवास देने के नाम पर अग्रिम एक हजार-एक हजार रुपये लाभार्थियों से लिया. वहीं प्रथम किस्त 30 हजार रुपये के भुगतान के नाम पर पांच हजार-पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इस मामले पर वरीय उपसमाहर्ता व बीडीओ ने कहा कि संबंधित शिकायत की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में मुखिया रामानंद मंडल ने बताया कि हम पर इंदिरा आवास के लाभार्थियों द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है वह बेबुनियाद है व मन गढ़ंत है. संबंधित इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने 10 दिनों के अंदर इंदिरा आवास की राशि भुगतान करने की मांग बीडीओ पलासी से की है. मौके पर इंदिरा आवास सहायक राकेश कुमार सहित पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें