अररिया प्रखंड में छह पुराने चेहरों ने मारी बाजीएक पद पर पूर्व में ही निर्विरोध चुने गये थे प्रत्याशीफोटो-13-विजयी प्रत्याशी को प्रमाण देतीं बीडीओफोटो:14-जश्न मनाते समर्थकप्रतिनिधि, अररियाजिले के पांच प्रखंडों में 34 पैक्सों के लिए मतगणना का काम सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया. समाचार प्रेषण तक किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति का समाचार नहीं प्राप्त हुआ है. उच्च विद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर अररिया प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए भी मतों की गिनती हुई. मिली जानकारी के अनुसार छह पैक्सों के अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरों ने ही बाजी मारी, जबकि पांच पर नये अध्यक्ष चुने गये.मिली जानकारी के अनुसार चंद्रदई पैक्स में कुमार चंद्र भगत, पोखरिया में मो फारूख, कुसियारगांव में धीरेंद्र सिंह, मदनपुर पूर्वी में उमेश कुमार सिंह, किस्मत खवासपुर में बहादुर सिंह व रामपुर मोहनपुर पश्चिम में मो शमीम अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किये गये. बताया गया कि ये सभी इसके पूर्व भी अपने-अपने पैक्स के अध्यक्ष थे.वहीं कमलदाहा पैक्स में गोपाल प्रसाद, पैकटोला में जाबिर आलम, रामपुर कोदरकट्टी में नवीन कुमार सिंह, बोची में इमरान व शरणपुर में इंद्रानंद झा अध्यक्ष निर्वाचित हुए. ये पांचों पहली बार पैक्स अध्यक्ष बने हैं. बताया गया कि सबसे अधिक 369 मतों के अंतर से मो शमीम व सबसे कम तीन मतों के अंतर से इंद्रानंद झा ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. वहीं चिकनी पैक्स अध्यक्ष पद का निर्विरोध चुनाव जीतने वाले अजहर आलम को भी प्रमाण पत्र दिया गया.
BREAKING NEWS
पैक्स चुनाव की मतगणना पूरी, खूब उड़े अबीर व गुलाल
अररिया प्रखंड में छह पुराने चेहरों ने मारी बाजीएक पद पर पूर्व में ही निर्विरोध चुने गये थे प्रत्याशीफोटो-13-विजयी प्रत्याशी को प्रमाण देतीं बीडीओफोटो:14-जश्न मनाते समर्थकप्रतिनिधि, अररियाजिले के पांच प्रखंडों में 34 पैक्सों के लिए मतगणना का काम सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हो गया. समाचार प्रेषण तक किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement