31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु सेवा से मिलती है शांति: स्वामी यादवेंद्रानंद

अररिया : शहर के शिवपुरी में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. इससे पूर्व स्वामी यादवेंद्रानंद ने कहा कि जीवन में सबों को गुरु की आवश्यकता होती है. सद्गुरु की कृपा अनंत होती है. उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि वे स्वयं अपने अंत:मन […]

अररिया : शहर के शिवपुरी में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आध्यात्मिक कार्यक्रम का रविवार को समापन हो गया. इससे पूर्व स्वामी यादवेंद्रानंद ने कहा कि जीवन में सबों को गुरु की आवश्यकता होती है. सद्गुरु की कृपा अनंत होती है. उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि वे स्वयं अपने अंत:मन को टटोलें. इससे दिख जायेगा कि संसार व सद्कर्तव्य के लिए आप कितना समय देते हैं.

उन्होंने कहा कि सेवा एक शांति है. सेवा में शक्ति अंतर निहित है. आधारभूत तत्व व शक्ति गुरु की सेवा है. ज्ञान, ध्यान, जप से ज्यादा गुरु की सेवा महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया. व्यवस्था प्रमुख स्वामी संसदानंद ने बताया कि श्रद्धालुओं में उत्साह था. कार्यक्रम स्थल के समीप संस्थान के साहित्य के स्टॉल लगे थे. नेत्रहीनों द्वारा निर्मित सामग्रियों साबुन, सेंपू, टुथ पेस्ट(केमिकल रहित) की लोगों ने खूब खरीदारी की.

साध्वी प्रशन्ना भारती ने मंच संचालन किया. साध्वी महामाया भारती, कैलाश कुमार ने गुरु सेवा से प्रेरित भजन गा कर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. तबला वादक प्रवेश कुमार को भी सराहना मिली. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रकाश वर्मा, चंद्र प्रकाश सिंह, आलोक वर्मा, मुकेश सिंह, वीरेंद्र मिश्र, नीलांबर शर्मा, सुधीर मंडल, कैलाश पोद्दार, नप के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, देव नारायण यादव, जितेंद्र प्रसाद ने सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें