31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्ट राजनेताओं को न्योता देना करें बंद

अररिया: आप मुङो दो सहयोग करें, मैं आपको पांच सौगात दूंगा. शराब पीना बंद करें और भ्रष्ट नेताओं को न्योता देना बंद करें. यदि दो काम आपने मेरे लिये कर दिया तो मैं आपके लिए भष्ट अफसर शाही समाप्त कर दूंगा, डॉक्टर का शोषण बंद करा दूंगा, शराब की दुकानों को समाप्त करा दूंगा, बिचौलियागिरी […]

अररिया: आप मुङो दो सहयोग करें, मैं आपको पांच सौगात दूंगा. शराब पीना बंद करें और भ्रष्ट नेताओं को न्योता देना बंद करें. यदि दो काम आपने मेरे लिये कर दिया तो मैं आपके लिए भष्ट अफसर शाही समाप्त कर दूंगा, डॉक्टर का शोषण बंद करा दूंगा, शराब की दुकानों को समाप्त करा दूंगा, बिचौलियागिरी बंद करा दूंगा और गांव में बेहतर हाई स्कूल बनावा दूंगा. उक्त बातें शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते मधेपुरा के सांसद व युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कही.

उन्होंने कहा कि आज पूरा लोकतंत्र भ्रष्टाचार की आगोश में चला गया है. केंद्र से लेकर राज्य तक की सरकारों में बैठे आपके नेता को आपकी चिंता नहीं है. लाखों किसान हर वर्ष मरते हैं. उनकी मौत का कारण उन पर कर्ज या आर्थिक तंगी के कारण अवसाद का शिकार होना है.

लाखों लोग विभिन्न बीमारियों के कारण हर साल मरते हैं. डॉक्टरों की मनमानी के कारण वे सही इलाज नहीं करवा पाते. नौकरशाह भ्रष्टाचार में डूबे हैं, तो लोकतंत्र के कथित सिपाही विधायक व सांसद अपनी दुनिया में मदमस्त हैं. उन्हें आम लोगों की चिंता नहीं है. राज्य में गिरती अर्थव्यवस्था व शिक्षा के लिए जन प्रतिनिधि जिम्मेवार हैं. यदि जन प्रतिनिधि सुधर जायें, तो सारा सिस्टम सुधर जायेगा. श्री यादव ने कहा कि पिछले दस वर्षो की तुलना करें, तो स्कूलों की अपेक्षा शराब की दुकानों की संख्या बढ़ी है. हर ओर भ्रष्टाचार और लूट का बोलबाला है. निजी स्कूलों में री एडमिशन व डेवलपमेंट के नाम पर अभिभावकों से हर साल राशि की उगाही की जाती है. तो गरीबों को इलाज के नाम पर जरूरत से ज्यादा जांच करायी जाती है और दवा लिखी जाती है.

गरीब पैसे के अभाव में अपनी जान दे देता है. सांसद ने कहा कि जिस आम आदमी ने वोट देकर जन प्रतिनिधि को चुना, वही जन प्रतिनिधि आज आम आदमी के शोषक हो गये हैं. उन्होंने कहा कि जब तक नर्सिग होम एक्ट लागू नहीं हो जाता, तब तक चिकित्सकों के विरुद्ध उनका आंदोलन जारी रहेगा. श्री यादव ने कहा कि देश चलाने की जिम्मेवारी आप पर है.

आप टैक्स देते हैं और आपके द्वारा दिये गये टैक्स से नौकरशाहों को वेतन मिलता है. फिर भी आप को सुविधाएं मयस्सर नहीं हैं. उन्होंने आंकड़ों के आधार पर कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा जिला अररिया और किशनगंज है. किसानों के चेहरे पर खुशी नहीं है. वे हर वर्ष कर्ज लेकर खेती करते हैं और खेती के बाद उनकी लागत वापस नहीं होती है. इसके कारण हर वर्ष हजारों किसान राज्य में अपनी जान दे देते हैं. किसान कर्ज लेकर खाद खरीदता है और फिर कर्ज चुका नहीं पाता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज तकनीकी संस्थानों की कमी है. उन्होंने जन समूह से अपील की कि वे यदि ईमानदारी से उनका साथ दें, वह उनके हर विश्वास पर खरे उतरेंगे. मंच पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष प्रिंस विक्टर, संयोजक त्रिलोक नाथ झा, महासचिव सुशील राही, हैदर यासिन उर्फ बाबा आदि मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम में अररिया व किशनगंज से युवा शक्ति के कार्यकर्ता शामिल हुए.

अशोक ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के जन संवाद कार्यक्रम शुरू होने से पहले युवा शक्ति के जिले के कर्मठ कार्यकर्ता अशोक ठाकुर को मंच पर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर सांसद पप्पू यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पुराने साथी रहे मंच से अलग
युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के कुछ पुराने साथी उनके मंच पर शनिवार को नजर नहीं आये. बताया गया कि वे किन्हीं कारणों से उनसे नाराज हैं. हालांकि इस मामले में उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ साथी आज नहीं हैं. वे हमसे सदा के लिए अलग हो जायें, फिर भी मेरी लड़ाई नहीं रुकेगी. मुङो जनता का साथ चाहिए, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें