रानीगंज : बिहार राज्य महादलित टोला स्वयंसेवक व तालिमी मरकज स्वयंसेवक संघ के बैनर तले पटना में छह अप्रैल को राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर क्षेत्र के संबंधित स्वयंसेवकों को एकजुट किया जा रहा है.
उक्त जानकारी देते हुए शुक्रवार को संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता को लेकर 28 मार्च को जिला मुख्यालय स्थित जयप्रकाश नगर दिनाभद्री आश्रम में जिलास्तरीय बैठक आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान से रैली निकाल कर आर ब्लॉक चौराहा पर विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना व अनशन किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है.