बाल अधिकार आयोग की सदस्य ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर जतायी नाराजगीफोटो-1-पोषण केंद्र में अभिभावकों से बात करती आयोग की सदस्य प्रतिनिधि, अररियाबाल अधिकार आयोग की सदस्य ललिता जायसवाल ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में लेबर रूम, पोषण पुनर्वास केंद्र, रोगी वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में फैली गंदगी पर आयोग की सदस्य खासा नाराज दिखीं. उन्होंनेे रोगियों से अस्पताल प्रबंधन द्वारा मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. पोषण पुनर्वास केंद्र में दाखिल बच्चों के परिजनों से यहां मिल रही सुविधाओं को जाना. निरीक्षण के क्रम में आउटडोर में मरीजों से दो रुपये की बजाय ज्यादा पैसे लेने की शिकायत मिली. इस पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बने पूछ-ताछ केंद्र पर कोई भी ड्यूटी पर तैनात नहीं था. बाद में कर्मी के आने पर सदस्य ने उसकी अनुपस्थिति का कारण जाना. साथ ही कर्मी को कर्तव्य के प्रति गंभीरता बरतने की हिदायत भी दी. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल में सफाई की व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है. अस्पताल में महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति अब तक नहीं हो पाने के बारे में उन्होंने कहा कि वे आयोग को इस बाद के लिए लिखेंगी. उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर एसीएमओ डॉ अरुण कुमार सिंह, डीएस डॉ राजेश कुमार, डीपीएम रेहान असरफ, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार, जदयू नेता राजा मिश्रा, भरत ऋषिदेव, सीताराम मंडल सहित अन्य अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सफाई व्यवस्था करें दुरुस्त
बाल अधिकार आयोग की सदस्य ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर जतायी नाराजगीफोटो-1-पोषण केंद्र में अभिभावकों से बात करती आयोग की सदस्य प्रतिनिधि, अररियाबाल अधिकार आयोग की सदस्य ललिता जायसवाल ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस क्रम में लेबर रूम, पोषण पुनर्वास केंद्र, रोगी वार्ड सहित अन्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement