अररिया : कुछ लोगों द्वारा अचानक रास्ता बंद कर दिये जाने के कारण लगभग 200 परिवारों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा खुलासा पीड़ित ग्रामीणों की ओर से सदर एसडीओ को दिये गये आवेदन से होता है. मामला अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के सगुना टोला से जुड़ा है.
रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री विजय कुमार मंडल, मुखिया शिव कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि इश्तियाक आलम के अलावा रागिब हुसैन, जुगनू व एखलाक अहमद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण सोमवार को सदर एसडीओ से मिलने पहुंच़े उनकी अनुपस्थिति में ग्रामीणों की ओर से प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर को आवेदन दिया गया.
आवेदन के मुताबिक सगुना टोला से निकासी का एक मात्र रास्ता निजी स्वार्थ के चलते कुछ लोगों ने बंद कर दिया है. आजादी के बाद से ही ये सार्वजनिक रास्ता था. इस टोले में अधिकांश लोग अतिपिछड़ा व अनुसूचित जाति के हैं. रास्ता बंद होने से स्कूल, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र आदि जाना नामुमकिन हो गया है.
आवेदन में ये भी कहा गया है कि मामले के निदान के लिए ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों व थाना से भी गुहार लगायी, लेकिन समस्या जस की तस है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उचित समाधान नहीं निकला तो वे चरणबद्घ आंदोलन पर मजबूर होंग़े वैसे ग्रामीणों ने ये भी बताया कि डीसीएलआर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है.