31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने की गैस एजेंसी में तालाबंदी

फोटो: 9-तालाबंदी के बाद एजेंसी के समक्ष बैठे अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, जोगबनी एचपी उषा गैस एजेंसी संचालक के मनमाने रवैये के खिलाफ अभाविप की जोगबनी इकाई के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गैस एजेंसी कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके कारण गैस वितरण का कार्य लगभग दो घंटे तक बाधित […]

फोटो: 9-तालाबंदी के बाद एजेंसी के समक्ष बैठे अभाविप के सदस्य प्रतिनिधि, जोगबनी एचपी उषा गैस एजेंसी संचालक के मनमाने रवैये के खिलाफ अभाविप की जोगबनी इकाई के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गैस एजेंसी कार्यालय में ताला जड़ दिया. इसके कारण गैस वितरण का कार्य लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. प्रदर्शन कर रहे अभाविप सदस्यों ने बताया कि आये दिन जोगबनी के लोग गैस एजेंसी मालिक के मनमाने रवैये के कारण परेशान होते हैं. एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार के समय सारणी का पालन नहीं किया जाता है. इसके अलावा एजेंसी मालिक ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी के नेतृत्व में गैस एजेंसी कार्यालय में सदस्यों ने ताला बंदी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि न तो सही समय पर कार्यालय खुलता है और न ही एजेंसी के द्वारा जारी किये गये नंबर पर बात हो पाती है. अभाविप सदस्यों ने आरोप लगाया कि एजेंसी कर्मी नये कनेक्शन की सही जानकारी नहीं देते हैं न ही सही रसीद उपभोक्ताओं को मिलती है. गैस बुक करने के उपरांत स्वत: बुकिंग रद्द हो जानी है, रसीद कटने के बाद भी कम से कम 10 से 15 दिनों तक उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल पाता है. मामले में थानाध्यक्ष के माध्यम से एसडीओ को एक आवेदन सौंपा गया. प्रदर्शन में अभाविप के संतोष यादव, मुन्ना, अमित, मिथिलेश, आशिष मिश्रा, विवेक, सौरभ पटेल, बैजू, दिवाकर, संतोष, गणेश, रितेश आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें