– 50 करोड़ 39 लाख 67 हजार 47 रुपये समझौता के तहत हुई वसूलीफोटो:15-राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित जिला जज व अन्य न्यायिक अधिकारी प्रतिनिधि, अररियाराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसके तहत कुल एक लाख 47 हजार 959 विभिन्न वादों का निष्पादन किया गया. इसमें समझौता के आधार पर 50 करोड़ 39 लाख 67 हजार 47 रुपये की वसूली की गयी. लोक अदालत के लिए दो बेंच का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में तदर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश डीएन यादव, न्यायिक दंडाधिकारी एबीवी दूबे, अधिवक्ता विनीत प्रकाश, सहायक के रूप में जय प्रकाश सिंह व कमलेश सिंह शामिल थे. द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके मिश्रा, सब जज चतुर्थ प्रकाश पासवान, अधिवक्ता कामिनी कुमारी, सहायक प्रभाष चंद मोदी व बालानंद सिंह मौजूद थे. विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सदस्य नीरज कुमार झा ने बताया कि सभी निष्पादित मामले विभिन्न विभागों द्वारा सात दिसंबर 2014 से 14 मार्च 15 तक के हैं.
राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में एक लाख 47 हजार 959 मामले का हुआ निष्पादन
– 50 करोड़ 39 लाख 67 हजार 47 रुपये समझौता के तहत हुई वसूलीफोटो:15-राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित जिला जज व अन्य न्यायिक अधिकारी प्रतिनिधि, अररियाराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement