22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र देखेंगे विधानसभा की कार्यवाही

अररिया: बिहार विधानसभा के आगामी सत्र की कार्यवाही दिखाने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालय के 50 छात्र-छात्रओं का चयन किया गया है. ये छात्र-छात्रा 31 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए विधानसभा में उपस्थित रहेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक (शिक्षा विभाग) के पत्र के आलोक में अररिया जिला से 50 छात्र-छात्राओं का विधानसभा […]

अररिया: बिहार विधानसभा के आगामी सत्र की कार्यवाही दिखाने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालय के 50 छात्र-छात्रओं का चयन किया गया है. ये छात्र-छात्रा 31 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए विधानसभा में उपस्थित रहेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक (शिक्षा विभाग) के पत्र के आलोक में अररिया जिला से 50 छात्र-छात्राओं का विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए चयन किया गया है.

इन छात्र-छात्राओं के साथ चार शिक्षक- शिक्षिका भी जायेंगे. सभी 30 मार्च को पटना रवाना होंगे. 31 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही दिखायी जायेगी. एक अप्रैल को सभी अररिया लौटेंगे. चयनित सभी छात्र-छात्राएं वर्ग नवम के हैं.

बोले डीपीओ

डीपीओ (स्थापना) सह प्रभारी डीइओ मनोज कुमार ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देशानुसार जिले के चार उच्च विद्यालयों से 50 छात्र-छात्राओं का चयन विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए किया गया है. प्रत्येक वर्ष विभिन्न विद्यालयों से छात्र-छात्राओं का चयन कर विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि दो शिक्षक अबू कमर जिया व तेज बहादुर सिंह व दो शिक्षिका समर फातमा व आफशा बानो के साथ बस से छात्र-छात्र 30 मार्च को पटना के लिए रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें