प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद शिक्षक नियोजन इकाई अररिया ने शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसेलिंग तिथि की घोषणा कर दी है. विभिन्न तिथियों में वर्ग एक से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग करायी जायेगी. नगर परिषद अररिया के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जारी काउंसेलिंग तिथि के अनुसार वर्ग एक से पांच तक के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए 12 व 13 मार्च को सुबह 10.30 से 3.30 तक काउंसेलिंग करायी जायेगी.
इसमें सामान्य कोटि में बंगला विषय के शिक्षक अभ्यर्थी ही भाग लेंगे. वर्ग छह से आठ के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग भी 12 व 13 मार्च को होगी, जिसमें केवल महिला अभ्यर्थी ही भाग लेगी. माध्यमिक शिक्षक के लिए 17 व 18 मार्च को काउंसेलिंग करायी जायेगी. इसमें सभी अभ्यर्थी भाग लेंगे. उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के लिए 14 व 16 मार्च को काउंसेलिंग करायी जायेगी इसमें भी सभी अभ्यर्थी भाग ले पायेंगे. नगर परिषद शिक्षक नियोजन इकाई अररिया द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन पूर्व में ही कर दिया गया है, जिसे एनआइसी के वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.