31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में कृषि विभाग लगायेगा स्टॉल

अररिया: सोमवार को जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां 13 मार्च को लगने वाले ग्राम शिविर की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं 14 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. जिला भू अजर्न पदाधिकारी तारानंद महतो वियोगी व जिला […]

अररिया: सोमवार को जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जहां 13 मार्च को लगने वाले ग्राम शिविर की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं 14 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये.
जिला भू अजर्न पदाधिकारी तारानंद महतो वियोगी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बुद्ध प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार आत्मन कक्ष में हुई बैठक में डीएम नरेंद्र सिंह ने नरपतगंज प्रखंड के पिठौरा में आयोजित होने वाले ग्राम शिविर की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि शिविर में अलग-अलग काउंटर लगा कर न केवल योजनाओं की जानकारी दी जायेगी, बल्कि आवेदन भी लिये जायेंगे. वहीं जरूरत पड़ी तो सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन योजनाओं के लाभुकों व योजना की राशि भी दी जायेगी. छात्रवृत्ति का भी वितरण किया जा सकता है.

डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को ग्राम शिविर में स्टॉल लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नामित वरीय उप समाहर्ता को नरपतगंज प्रखंड का भ्रमण कर शिविर की तैयारियों की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया. बताया गया कि बैठक में ऑपरेशन दखल देहानी की प्रगति व पीडीएस की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा हुई. 14 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में भू अजर्न, राजस्व व मनरेगा के सुलहनीय वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया गया.

बैठक में थे मौजूद: बैठक में एडीएम मुनि लाल जमादार, डीडीसी अरशद अजीज, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल, आइसीडीएस के डीपीओ कारी महतो, शिक्षा विभाग के डीपीओ मनोज कुमार, एमडीएम पदाधिकारी व वरीय उप समाहर्ता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें