23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम नौ बजे फहरायेंगे तिरंगा

* आजादी का जश्न आज, नेताजी स्टेडियम में मुख्य समारोह अररिया : जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य सरकारी समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा. वहां डीएम चितरंजन सिंह सुबह नौ बजे तिरंगा फहरायेंग़े इसी स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया […]

* आजादी का जश्न आज, नेताजी स्टेडियम में मुख्य समारोह

अररिया : जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य सरकारी समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा. वहां डीएम चितरंजन सिंह सुबह नौ बजे तिरंगा फहरायेंग़े इसी स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा.

इसके पूर्व जिलाधिकारी आवास में सात बज कर 40 मिनट पर और समाहरणालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में आठ बजे झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है. मुख्य समारोह के बाद डीएम महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन में भाग लेंग़े स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मुख्य समारोह स्थल को दुलहन की तरह सजाया संवारा गया है. रंगाई पुताई के साथ साथ रंगीन झंडियों से स्टेडियम पटा पड़ा है.

वहीं स्वतंत्रता दिवस पर विधि व्यवस्था का भी खास ख्याल रखा गया है. इस संबंध में डीएम एसपी के हस्ताक्षर से जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के विधि सुरक्षा व्यवस्था का प्रभार अपर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्घ यादव एएसपी राजीव रंजन के पास रहेगा.

मुख्य समारोह स्थल पर होने वाले परेड में एसएसबी 28वीं बटालियन, बिहार सैन्य पुलिस, जिला सशस्त्र बल, जिला साधारण बल गृह रक्षा वाहिनी के एक एक प्लाटून के अलावा एनसीसी स्काउट एंड गाइड भी शामिल होंग़े परिचारी प्रवर महेश प्रसाद सिंह परेड कमांडर प्रापुनि शिव नारायण राम द्वितीय कमांडर होंग़े घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी सुबह छह बजे अररिया उच्च विद्यालय से निकलेगी. फिर मुख्य समारोह स्थल पर नौ बजे झंडोत्तोलन होगा.

इसके बाद डीएम अररिया प्रखंड के गैयारी महादलित टोला में 10. 20 बजे आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में शिरकत करेंग़े वहीं दोपहर 2. 30 बजे नेताजी स्टेडियम में प्रशासन एकादश शिक्षक एकादश के बीच फैंसी फुटबाल मैच खेला जायेगा. तीन बजे अररिया अनुमंडल बनाम फारबिसगंज अनुमंडल फुटबाल मैच होगा.

कार्यक्रम की समाप्ति 3. 40 बजे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के बाद होगी.सहारा समिति हाल में आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें