मनाई गयी दो साहित्यकारों की जयंतीप्रतिनिधि,फारबिसगंजस्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में इंद्रधुनष साहित्य परिषद ने कर्नल अजित दत्त की अध्यक्षता में ‘वर दे वीणा वादिनी, वर दे’ और ‘भिक्षुक’ कविता के रचनाकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और साहित्यकार नलिन विलोचन शर्मा की जयंती मनायी. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने किया़ इस अवसर पर मांगन मिश्र, प्रो परमेश्वर प्रसाद साह, हर्ष नारायण दास, उमा कांत दास, बलराम बनर्जी, जगत नारायण दास सहित अन्य ने दोनों साहित्यकारों के तसवीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला़ इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार, देवकला देवी, शैलेश कुमार, शिव नारायण चौधरी, गोविंद नारायण दास, भुवनेश्वर दास, सुनील दास, राज नारायण प्रसाद सहित दर्जनों साहित्यकार उपस्थित थे़ वार्ड पार्षद को पितृ शोकप्रतिनिधि,फारबिसगंजफारबिसगंज नप क्षेत्र वार्ड संख्या सात के पार्षद मनोज ठाकुर के पिता सुरेश ठाकुर का निधन रविवार की देर रात इलाज के दौरान हो गया़ वे करीब 85 वर्ष थे़ वे अपने पीछे तीन पुत्र व पांच पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं़ उनके निधन की सूचना मिलते ही काली मेला रोड स्थित उनके आवास पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, विश्वनाथ मेहता, भाजपा नेता प्रताप नारायण मंडल, अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद पिंकी देवी, शाद अहमद, धीरज पासवान, अशोक फुलसरिया, अनूप जायसवाल, असफाक आलम डॉन, रजत सिंह, मंटू सिंह, नीलिमा साह, परिमल मेहता, इरफान अंसारी सहित नप के नपकर्मी व उनके शुभ चिंतकों की भीड़ लग गयी.
BREAKING NEWS
फाईल 25, अररिया की खबरें.
मनाई गयी दो साहित्यकारों की जयंतीप्रतिनिधि,फारबिसगंजस्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में इंद्रधुनष साहित्य परिषद ने कर्नल अजित दत्त की अध्यक्षता में ‘वर दे वीणा वादिनी, वर दे’ और ‘भिक्षुक’ कविता के रचनाकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और साहित्यकार नलिन विलोचन शर्मा की जयंती मनायी. कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव विनोद कुमार तिवारी ने किया़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement